पटना। स्थानीय फ्रेजर रोड स्थित पटना युवा आवास में आज से छठी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन डी लाइसेंस कोर्स का शुभारंभ हुआ। इस छह दिवसीय कोर्स में देश के विभिन्न प्रदेशों क्रमश : बिहार, बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओड़िशा के 24 वरीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।
बिहार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस डी लाइसेंस कोर्स में तीन महिला खिलाड़ी क्रमश : अमृता कुमारी, शारदा लाकड़ा, मधुमिता पाणिक के अलावा पंकज सूर्यवंशी, अमित लाकड़ा, हीरा साव इत्यादि शामिल है। दो सत्रों में आयोजित होने जा रही इस कोर्स में प्रशिक्षुओं में फीफा ए लाइसेंस कोच बंगाल के श्याम मल्लिक लोध (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन डी लाइसेंस इंस्ट्रक्टर) प्रशिक्षण दे रहे हैं। साई के फुटबॉल कोच रहे नंद किशोर प्रसाद इस कोर्स के प्रभारी बनाये गए हैं।
कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए गाइडलाइन का पालन करते हुए इस कोर्स का उद्घाटन सादे समारोह में हुआ। समारोह में एजी ऑल इंडिया के कोच संतोष कुमार, बिहार फुटबॉल संघ के एचओआर सत्येंद्र कुमार, पटना फुटबॉल संघ के मो अलाउद्दीन, मनोज कुमार, सुनील कुमार इत्यादि मौजूद भे। आउटडोर प्रशिक्षण गांधी मैदान में प्रतिदिन शाम को होगा।