बर्मिंघम। विश्व चैंपियन और छठी सीड पीवी सिंधू ने लम्बे समय बाद अपनी लय में खेलते हुए कोरिया की सुंग जी ह्यून को गुरूवार को लगातार गेमों में 21-19, 21-15 से हराकर प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पुरुष एकल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
सिंधू ने कोरियाई खिलाड़ी से दूसरे दौर का मुकाबला 49 मिनट में जीता और ह्यून के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-8 कर लिया। सिंधू ने पहले दौर में कल अमेरिका की बेईवेन झांग को 42 मिनट 21-14, 21-17 से हराया था।
युवा खिलाड़ी लक्ष्य ने दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के खिलाफ 45 मिनट तक सराहनीय संघर्ष किया लेकिन उन्हें 17-21,18-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 29वें रैंकिंग के लक्ष्य का सातवीं रैंकिंग के एक्सलसन के साथ करियर में यह पहला मुकाबला था। लक्ष्य ने पहले राउंड में हांगकांग के ली चियूक यियू को 59 मिनट में 17-21, 21-8, 21-17 से हराया था।
इससे पहले बुधवार को सायना नेहवाल, बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत और परुपल्ली कश्यप पहले दौर में हार कर बाहर हो गए थे। खराब फॉर्म से गुजर रही सायना का निराशाजनक दौर ऑल इंग्लैंड में भी बरकरार रहा और उन्हें तीसरी सीड अकाने यामागुची ने मात्र 28 मिनट में 21-11, 21-8 से हरा दिया। यामागुची की सायना के खिलाफ 11 मुकाबलों में यह नौंवीं जीत है। विश्व में 20वीं रैंकिंग की सायना को पहले ही दौर में मिली हार से गहरा झटका लगा है और वह रैंकिंग में इससे भी नीचे जा सकती हैं।
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : सिंधू क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य बाहर
9
previous post