बिहारशरीफ। सोगरा हाई स्कूल मैदान पर खेले गए दोदिवसीय अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट अलीशाह क्लब ने 114 रनों से जीत लिया। अरव कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
अलीशाह क्लब बनाम गेटवे क्लब के बीच 11-12 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर अलीशाह क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाये। रौनक ने 27, करण ने 23, बंटी ने 34, नीतीश ने 17, सर्वोत्तम ने 19 और युवराज ने 15 रन का योगदान दिया।
जवाब में गेटवे ने 133 रन बनाये। सुमित ने 22, लक्ष्य ने 31, सोनू ने 28, देबु ने 11 रन बनाये। पहली पारी मे अलीशाह क्लब ने 24 रनो की बढ़त ली। दूसरे दिन के खेल में अलीशाह क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाकर गेटवे क्लब पर 221 रनो की बढ़त बना ली। अरव ने 41, रौनक ने 44, राजगुरु ने 21, नीतीश ने 15, मौंटी ने 17, रौशन ने 12 रनो का योगदान दिया। जवाब में गेटवे क्लब ने दस विकेट खोकर 107 रन बनाये।
अलीशाह क्लब के अरव ने 7 विकेट, रौनक ने 5 विकेट, युवराज ने 4 विकेट, बंटी ने 3 विकेट , युवराज ने 4 विकेट लिये। गेटवे क्लब के सुमित ने 5 विकेट, देबु ने 7 विकेट, आशीश ने 5 विकेट, सोनू ने 3 विकेट तथा प्रिंस ने 3 विकेट लिये। मैच में अंपायर की भूमिका सोनू यादव तथा कोच मो अरशद जेन ने निभाई।