नई दिल्ली। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के लंबित चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर एकेएफआई का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा से मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, तेलगांना राज्य कबड्डी संघ के सचिव जगदीश्वर जाधव,राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी, दिल्ली कबड्डी एसोसिएशन के सीईओ निरंजन सिंह, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी शामिल थे।
इस संबंध में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि हम चुनाव की समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कबड्डी गेम को बढ़ाने के लिए ओलंपिक की ओर हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि वर्तमान समय में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया में न्यायालय के द्वारा प्रशासक नियुक्त हैं और सारे कामकाज वही देख रहे हैं।