भारतीय खेल जगत से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि एक क्रिकेट प्लेयर की मैच के दौरान मौत हो गई। क्रिकेटर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बॉलिंग करने के दौरान प्लेयर अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में जीएसटी कर्मचारी और सुरेंद्रनगर जिला पंचायत के बीच एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच में जीएसटी कर्मचारी वंसत राठौड़ ने भी हिस्सा लिया था। बॉलिंग करते वक्त वसंत के सीने में दर्द हुआ और वह मैदान पर गिर गए। मौके पर उनकी मौत हो गई।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
डॉक्टर्स के मुताबिक, राठौड़ को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से मौत हुई है। बता दें कि चार दिन पहले दो लोगों की इसी तरह क्रिकेट खेलने के कुछ ही वक्त में मौत हो गई थी। क्रिकेट के मैदान में हार्ट अटैक से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजकोट-सूरत में क्रिकेट खेलते समय युवक के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया था। अब अहमदाबाद में शनिवार को इसी तरह की घटना हुई।