● आदिल सुमारिवाला अध्यक्ष एवं रविन्द्र चौधरी बने एथलेटिक्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव।
● झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक के एएफआई एजीएम में कोषाध्यक्ष की हुई आधिकारिक
● झारखंड के 24 जिलों के जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव इस एoजीoएमo में ऑन लाइन माध्यम से रहे शामिल
● झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के महासचिव सी डी सिंह भी गुड़गांव एजीएम में हुए शामिल
● राँची, रामगढ़, बोकारो, देवघर, साहेबगंज जिला संघ को 10000-10000 देने पर कल होगी चर्चा
रांची। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया (AFI) के द्वारा पहली बार देश के सभी जिला एथलेटिक्स संघ के साथ हरियाणा (गुड़गांव ) से 31 अक्टूबर को आज वार्षिक आम सभा (एजीएम) बैठक जूम वेबिनार के माध्यम से रखा गया l देश के इतिहास में पहला अवसर है जब कोई राष्ट्रीय फेडरेशन एक साथ पूरे देश के जिला यूनिट के साथ मीटिंग आयोजित किया जा रहा है l इस मीटिंग के आरंभ में एथलेटिक्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने सभी राज्यों से आये हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया। इसके पश्चात आईओए ऑबजर्वर द्वारा 2020 से 2024 हेतु नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला, वरीय उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज, सचिव रविन्द्र चौधरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक को बनाया गया।
आज की बैठक के मुख्य एजेंडा यह रहा
◆पिछले वर्ष 2019 में आगरा में आयोजित बैठक के एजेंडा को पारित कराना l
◆योगेंद्र सिंह सैनी पूर्व जूनियर चीफ कोच समेत अन्य के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण का आयोजन l
◆एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया का नाम वर्ल्ड एथलेटिक्स की तर्ज पर इण्डिया एथलेटिक्स या इण्डियन एथलेटिक्स आदि पर विमर्श किया गया l
◆ 2020 से 2024 तक के लिए एएफआई के नव चयनित कार्यकारिणी का उद्घोषणा की गई l
◆ कोविड-19 के कारण खेलो में प्रभाव एवं एसoओoपीo के तहत पुनः खेल का अभ्यास पर विचार बिमर्श l
◆ वर्ष 2020-2021 के लिए खेल कैलेण्डर तैयारी पर चर्चा l
◆ माइलो एनoआईoडीo जी o एमo ( MILO NIDJAM)के आयोजन पर चर्चा l
◆ तकनीकी पदाधिकारियों के लिए कोर्स आयोजित करने l
◆ वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल वन एवं लेवल टू कोर्स आयोजित करने l
◆ प्री लेवल वन कोर्स कराने l
समेत एoएफoआईo के प्लानिंग कमिटी के चेयरमेन डॉ ललित भनोट एवं अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने भारतीय एथलेटिक्स के उत्थान, प्रदर्शन एवं भावी योजना पर अपने विचार व्यक्त किये l
कल के मुख्य एजेंडे
◆जेवलिन, 400मीo, पैदल चाल स्पर्धा पर विशेष फोकस l
◆ एथलेटिक्स में देश के टॉप एक्टिव 100 जिलों को दस हजार रूपये का अनुदान, जिला स्तरीय प्रतियोगिता समेत अन्य विषयो पर बैठक की जाएगी l