Friday, November 14, 2025
Home ODI WORLD CUP AFGvsSLअफगानिस्तान ने ICC Cricket World Cup में किया तीसरा बड़ा उलटफेर, अब श्रीलंका को हराया

AFGvsSLअफगानिस्तान ने ICC Cricket World Cup में किया तीसरा बड़ा उलटफेर, अब श्रीलंका को हराया

by Khel Dhaba
0 comment

पुणे, 30 अक्टूबर। इसे उलटफेर कहना अफगान पठानों के सम्मान में गुस्ताखी करना होगा जिन्होंने खेल के हर विभाग में श्रीलंका को बौना साबित करते हुये विश्व कप ICC Cricket World Cupमुकाबला सोमवार आसानी से सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सटीक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले श्रीलंका की पूरी टीम को 49.3 ओवरों में 241 पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और बाद में जीत का लक्ष्य 28 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही अफगानियो ने विश्व कप की अन्य टीमों के लिये अलर्ट भी जारी कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ उसकी जीत महज इत्तिफाक नहीं थी बल्कि उसके जीत के जज्बे का प्रमाण थी। अफगानिस्तान की विश्व कप में तीसरी जीत के नायक फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ( 34 रन पर चार विकेट), मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) के अलावा रहमत शाह (62), हशमतउल्लाह शहीदी (58 नाबाद) और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (73 नाबाद) रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने पहला विकेट उस समय खो दिया था जब टीम का खाता भी नहीं खुला था मगर एक छोर पर इब्राहिम ज़दरान (39) के साथ रहमत शाह (62) ने स्कोर को 73 रन पर पहुंचाया। जदरान के आउट होने के बाद शाह और शहीदी के बीच अर्धशतकीय भागीदारी हुयी वहीं बाद में शहीदी और ओमरजाई ने बगैर विकेट खाेये अपनी टीम को विजय द्वार पर पहुंचा दिया।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करते हुये अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हुये श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफलता हासिल की। मुजीब उर रहमान ने अपने दस ओवर के स्पेल में सिर्फ 38 रन खर्च किये और दो विकेट चटकाये। उनके सामने श्रीलंका के बल्लेबाज सिर्फ दो बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा सके। दूसरी ओर फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 34 रन देकर चार अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दिमुथ करुणारत्ने (15) को फारूकी ने पगबाधा आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी हालांकि अनुभवी पथुम निसंका (46) ने कप्तान कुसल मेंडिस (39) के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनो बल्लेबाजों ने 19वें ओवर की शुरूआत तक स्कोर को 84 रन पहुंचा दिया था मगर इस बीच निसंका अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई की गेंद को पंच करने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये।

बाद में मुजीब उर रहमान ने अपने दो लगातार ओवरों में कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा (36) का विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। श्रीलंका का पांचवां विकेट 167 के स्कोर पर धनंजय डिसिल्वा (14) के रूप में गिरा जिन्हे राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गये और श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवरों में पवेलियन लौट गयी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights