गोपालगंज, 2 दिसंबर। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में देव क्रिकेट क्लब और बरौली क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। देव क्रिकेट क्लब ने मीरगंज क्रिकेट क्लब को 165 रन से जबकि बरौली क्रिकेट क्लब ने भोरे क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया।
मिंज स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस मीरगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और देव क्रिकेट क्लब को बैटिंग का न्योता दिया। देव क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए सूरज प्रकाश (51 रन), मोहम्मद साहिल (नाबाद 43) और शाश्वत गिरि (38 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 293 रन बनाये। जवाब में मीरगंज क्रिकेट क्लब की टीम 23.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अनुभव श्रीवास्तव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मीरगंज में खेले गए मैच में भोरे क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अमित कुमार शर्मा के 51 रन की बदौलत 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाये। जवाब में बरौली क्रिकेट क्लब ने आदित्य कुमार पांडेय के 111 रन की मदद से 21.1 ओवर में सात विकेट पर 193 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य कुमार पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मिंज स्टेडियम
देव क्रिकेट क्लब : 28.1 ओवर में 293 रन पर ऑल आउट सूरज प्रकाश 51, शाश्वत गिरि 38,आदित्य 12, प्रशांत श्रीवास्तव 25,अनुभव श्रीवास्तव 30,शिवम कुमार सिंह 31,मोहम्मद साहिल नाबाद 43, अतिरिक्त 56 मन्नू यादव 3/32,अंशु कुमार 1/30,हामिद राजा 4/62,शंकर कुमार 2/28
मीरगंज क्रिकेट क्लब : 23.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट रवि कुमार 31,अजमल तौसिफ 21, गोलू गायकवाड 12, अतिरिक्त 34, साकिब हुसैन 2/10, अमजद अली 2/16, प्रशांत श्रीवास्तव 2/31, राहुल राज 1/18, अनुभव श्रीवास्तव 3/1
मीरगंज
भोरे क्रिकेट क्लब : 28.4 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट अमित कुमार शर्मा 51, रत्नेश कुशवाहा 12,रिशु मिश्रा 28, विकास कुमार 31, शिवम राय 23,अतिरिक्त 36, अनुपम गुप्ता 1/14, अनिकेत तिवारी 1/25,आकांक्षु राय 5/51, विशाल कुमार 1/8, सनिकेत 2/32
बरौली क्रिकेट क्लब : 21.1 ओवर में सात विकेट पर 193 रन, आदित्य कुमार पांडेय 111,राज कुमार 31, अतिरिक्त 32, विशाल कुमार 3/51,आकाश कुमार 2/21,वत्स राय 1/11,रत्नेश कुशवाहा 1/6

