पटना। बहुत हो गया झगड़ा। बहुत हो गया राजा बनने की लड़ाई। जब राज्य ही नहीं बचेगा तो राज और राजा कैसा मेरे दोस्तों। इसीलिए दोस्तों नफरत की लाठी फेंकों, लालच का खंजर फेंको और आप सभी क्रिकेट प्रेम के पंछी हैं इसीलिए हे बिहार क्रिकेट के प्रेमियों में आपस में प्रेम कर और एक साथ मिलकर क्रिकेट की विकास की बात सोंचे। ये बातें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली की टीम ने नये सेशन में राज्यों को अनुदान दे रही है पर बिहार को अनुदान मिलने में क्या दिक्कत आ रही है यह तो यहां संघ चला रहे लोग ही जानते हैं। हमें जो पता है उसके अनुसार बीसीसीआई यहां चल रहे विवाद से परेशान है और इसीलिए पैसा भेजना बंद कर दिया है। वगैर पैसे के बिहार क्रिकेट का संचालन या तैयारी वगैर कैसे होगा। सीजन शुरू होने वाला है इसीलिए अपने होनहार क्रिकेटरों की हित लिए आओ गले मिल लें।
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के आगे बिहार क्रिकेट के सभी ग्रुप कुर्सी का मोह त्याग कर बिहार के खिलाड़ियों के हित को ध्यान मे रख कर सौरभ दादा से बेहतर बिहार क्रिकेट के लिए दिशा निर्देश ले अन्यथा बिहार क्रिकेट का सर्वनाश होना तय है। सीएबी वगैर किसी लालच के बिहार क्रिकेट को मजबूती देने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है, पर हमें कमजोर मत समझें।



