मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए जिसमें आदर्श क्लब अमवा और इलेवन स्टार लखौरा की टीम जीती।
बी डिवीजन में आदर्श क्लब अमवा ने कुंडवा फुटबॉल क्लब केसरिया को 2-1 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 15 मिनट में अमवा के जर्सी नंबर 11 मोहम्मद सोहेल ने गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली। मध्यांतर के बाद खेल के 46 में मिनट में मोहम्मद सोहेल ने अपना दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा। BEST 22 अमवा के खिलाड़ी मोहम्मद सोहेल को स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य विजय कुमार सिन्हा ने दिया।
ए डिवीजन में इलेवन स्टार लखौरा ने आदर्श क्लब कल्याणपुर को 2-0 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 35वें मिनट में जर्सी नंबर 9 रोहित कुमार ने गोल कार 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर के बाद खेल के 71 मिनट पर जर्सी नंबर 7 मिलन कुमार ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 लखारा के जर्सी नंबर 7 मिलन कुमार को संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने दिया। पहला गोल करने वाले रोहित कुमार को चौड़ा दानों के मुखिया एवं पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी चंद्रशेखर जायसवाल ने ₹500 नगद का पुरस्कार दिया।