भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Junior Division Cricket League) में सोमवार को ए.सी.सी. जगदीशपुर बनाम भोजपुर पैंथर के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ जिसमें जगदीशपुर की टीम 17 रन से जीती।
टॉस जीतकर एसीसी जगदीशपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जगदीशपुर के बल्लेबाज आशीष रंजन ने 11 रन, मृत्युंजय कुमार में सर्वाधिक 21 रन और विशाल कुमार ने 12 रनों का योगदान किया।
भोजपुर पैंथर की तरफ से आनंद ने सर्वाधिक चार विकेट, विशाल मित्रा ने दो विकेट, रितेश में 2 विकेट और विशाल-सुमित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
84 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर पैन्थर की पूरी टीम 27 ओवर में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भोजपुर पैन्थर की तरफ से अनमोल तिवारी ने 13 रन और आकाश ने 10 रन बनाये। जगदीशपुर की तरफ से मयंक, आदित्य और आशीष रंजन ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। अभिषेक और मोहित केसरी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
जगदीशपुर के आशीष रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एक्सपर्ट कम्प्यूटर की तरफ से दिया गया। आज की मैच के निर्णायक हिमांशु और अनीश थे, स्कोरिंग रोहित सिंह ने की। कल का मैच जूनियर डिवीजन में वाई.एम.सी.सी बनाम न्यू कर्मन टोला क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।
इसे भी पढ़े
Kaimur District Junior Division Cricket League में दिव्यांशु का गेंदबाजी में छक्का
Mala Sinha Gold Cup Under-15 School Cricket Tournament का शानदार आगाज
बिहार में Kho-kho मिट्टी से पहुंचा मैट पर, स्टेट टीम का लखीसराय में हुआ सेलेक्शन ट्रायल
कार्तिकेय सिंह और राकेश तिवारी बोले-गोल्डन जुबली मना रहे PDCA के कार्य स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जायेंगे



