कोलकाता, 30 अक्टूबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अभिषेक नायर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। नायर ने चंद्रकांत पंडित की जगह ली है, जिनका कार्यकाल आईपीएल 2025 सीज़न के साथ समाप्त हुआ।
अभिषेक नायर 2018 से नाइट राइडर्स के सेटअप का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। वह टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में कार्यरत रहे और युवा खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभाई। मुम्बई के पूर्व ऑलराउंडर नायर अपनी कोचिंग समझ और मेंटरिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
2024 में नायर ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ भी काम किया था, जहाँ उन्होंने देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ करीबी सहयोग किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा,
“अभिषेक 2018 से नाइट राइडर्स सेटअप का एक अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हमारे खिलाड़ियों को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह निखारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमें खुशी है कि अब वह हेड कोच के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे और केकेआर को एक नए अध्याय की ओर ले जाएंगे।”
इस नियुक्ति के साथ केकेआर एक नए दौर की शुरुआत कर रहा है। टीम अब भविष्य की तैयारी और अपनी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।