पटना, 10 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने सुदय क्रिकेट एकेडमी को 48 रन जबकि पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 6 विकेट से हराया।
पहला मैच
इस मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और रवि शंकर (52 रन), आर्यमन सिंह (48 रन) और सुधांशु शेखर (39 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाये। जवाब में नीतीश, आर्यमन सिंह और आयुष की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सुदय क्रिके एकेडमी की टीम 20 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यमन सिंह को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कर रणजी प्लेयर अतुल प्रियंकर ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाये। अभिनव सिन्हा ने 75 रन की पारी खेली। पंकज सर क्रिकेट सेंटर की ओर से आयुष गुप्ता ने 48 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
जवाब में पंकज सर क्रिकेट सेंटर की टीम 15 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाये। आयुष गुप्ता ने 41 और शुभम कुमार ने 37 रन बनाये। स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से निकेश ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आयुष गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन, विष्णु शर्मा 34, आर्यमन सिंह 48, सुधांशु शेखर 39,रवि शंकर नाबाद 52, अतिरिक्त 15, विराज 2/34, विवेक यादव 2/18
सुदय क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट विराज 22, प्रत्यूष विनायक 26, केशव 27, प्रावीर राज 21, आलोक 18, अतिरिक्त 11, नीतीश 3/25, अमन सिंह 1/36, आयुष कुमार 2/27, आर्यमन सिंह 3/27
दूसरा मैच
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 22.1 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट अभिनव सिन्हा 75, अर्णव सिन्हा 12, अतिरिक्त 14, आयुष गुप्ता 5/48, अयान जाकी 2/7, दिलशान मंजीर 1/14, हार्दिक 2/51
पंकज सर क्रिकेट सेंटर : 15 ओवर में चार विकेट पर 137 रन, शुभम कुमार 37, आयुष गुप्ता 41, अविराज आनंद 12, साजिद शेख नाबाद 16, दिलशान मंजीर नाबाद 12, अतिरिक्त 18,निकेश 2/33, अभिनंदन 1/26