Friday, January 30, 2026
Home Slider वुशू ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में अभिलाष सक्सेना ने दी ताउलू की स्कोरिंग के बारे जानकारी

वुशू ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में अभिलाष सक्सेना ने दी ताउलू की स्कोरिंग के बारे जानकारी

by Khel Dhaba
0 comment

रांची। झारखंड वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में देश भर में चल रहे लॉकडाउन में ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण से सहयोग से चल रहे इस कार्यक्रम में शुक्रवार को अभिलाष सक्सेना ने ताऊलू के स्कोरिंग हेतु विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

आज के कार्यक्रम में उन्होंने एक खिलाड़ी के द्वारा इवेंट में लिए जा रहे क्वालिटी ऑफ मूवमेंट एवं डिग्री ऑफ डिफिकल्टी के ऊपर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इवेंट के दौरान खिलाड़ी को अपने प्रत्येक मूवमेंट की तकनीकी गुणवत्ता को तो बरकरार रखना ही होगा। साथ ही जहां पर जिस डिग्री की आवश्यकता है 90 से लेकर 360 तक उसे भी मेन्टेन रखना होगा, नहीं तो प्रॉपर स्कोर मिलने में समस्या आएगी और स्कोर में डिडक्शन होगा। इस कोचिंग कार्यक्रम में झारखंड वुशू के विभिन्न कोच एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन के सहयोग से दिनांक 12 से 15 मई तक अपराह्न 12 बजे से ऑनलाइन कोचिंग होगी जिसके लिए कोच की सूची एवम कोर्स जारी हो गया है-
12 मई- मास्टर जुंफा वांग – एट ताईजीक्वान मूवमेंट पार्ट वन
13 मई- मास्टर जुंफा वांग – एट ताईजीक्वान मूवमेंट पार्ट टू
14 मई- मास्टर डॉन झु – ताइची एक्सरसाइज एट होम
15 मई- मास्टर डॉन झु – चानछवान बेसिक टेक्निक एंड मेथड।
झारखंड वुशू एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि यह पहला अवसर है जब इंटरनेशनल कोच ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध होंगे। इनसे हमारे खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इसमें निबंधित प्रशिक्षक के लिए ऑनलाइन एग्जाम की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। आगामी 12 से 15 मई तक इंटरनेशनल वुशू फेडरेशन के चाईनिज कोच प्रशिक्षण देंगे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights