सासाराम(रोहतास)। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला U-19 क्रिकेट लीग का दसवां मैच एबी वंडर बनाम एलिट यंस के बीच खेला गया। एबी वंडर्स ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिट यंस ने 24 ओवर में मात्र 131 रन पर ऑल आउट हो गयी। एलिट यंस की तरफ से आयुष कुमार ओपनिंग करने आए और अंत तक एक छोर पकड़ कर रखा। अपनी टीम के लिए नाबाद 63 रन बनाए। वीरू 20 रन बनाये।
एबी वंडर की तरफ बिट्टू पांडे ने 5 विकेट, अतुल ने 2 विकेट और विशाल ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी वंडर की टीम 13वें ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। एबी वंडर की तरफ से राजीव ने नाबाद 51 रन, अनमोल ने नाबाद 66 रन बनाये। एलिट यंस की तरफ से प्रिंस ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच एबी वंडर के ऑलराउंडर बिट्टू पांडे को दिया गया। अंपायर की भूमिका में दीपक कुमार, धीरज कुमार, स्कोरर ऋषि कुमार का योगदान रहा। मौके पर शैलेश कुमार, टीम एसोसिएशन बनारसी दादा, मेंबर मंटू यादव,आजाद खान संजू बाबा बबलू कुमार मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम एबी वंडर्स और दूसरी टीम स्टार वारियर्स के बीच शुक्रवार को भव्य फाइनल मुकाबला होगा।