पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चल रहे राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में एबी क्रिकेट एकेडमी ने अनमोल प्रकाश के शानदार शतक की बदौलत डुमरा क्रिकेट एकेडमी को 138 रन से पराजित किया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस एबी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन बनाये।
एबी क्रिकेट एकेडमी की ओर से रंजन राज ने 47, समरजीत ने 16,अनमोल प्रकाश ने 59 गेंदों में दस चौका व 7 छक्का की मदद से 111, विशाल पांडेय ने 55, विशाल कोहली ने 13 रन बनाये।
डुमरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से विकास मिश्रा ने 58 रन देकर 1,सुंदरम झा ने 49 रन देकर 2, आर्यन कुमार ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में डुमरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.5 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान सत्यम ने 40,शशांक भूषण ने 23, आदित्य सिंह ने 11, मो अफजल आलम ने 14, कुणाल राजपूत 13 रन बनाये।
एबी क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंकित राज ने 20 रन देकर 1, स्वरजीत ने 17 रन देकर 1, विशाल कोहली ने 19 रन देकर 4, अतुल कुमार ने 25 रन देकर 1 और अनमोल प्रकाश ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।
एबी क्रिकेट एकेडमी के अनमोल प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच और विशाल कोहली को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया।खिलाड़ियों को पटना जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, उमेश कुमार और रामरंजन प्रसाद सिंह ने संयु्क्त रूप से पुरस्कृत किया।





- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय जीता
- ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी CAB Challenger Trophy के सेमीफाइनल में
- बिहार Tennis Cricket Team का सेलेक्शन ट्रायल 28 अप्रैल से
- दो दिवसीय वीर कुंवर सिंह Gold Cup Kabaddi टूर्नामेंट 23 अप्रैल से
- Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल डेब्यू पर बोले बीसीए अध्यक्ष-जिया हो बिहार के लाला
- IPL के अपने डेब्यू मैच में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने किया कमाल
- Moinul Haque Cup Football : गया बनाम बक्सर मुकाबला ड्रॉ
- जेएससीए अंतर जिला Women’s Senior Cricket प्रतियोगिता में रांची चैंपियन