सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 19वीं सुनील ज्वाला बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग ग्रुप बी के पहले मैच में एबी क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने टाइगर स्पोटिंग जूनियर को छह विकेट से हराया।
टाइगर स्पोटिंग जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टाइगर स्पोटिंग जूनियर ने 22 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई। मेयुल राज ने 28 रन,भारत कुमार ने 27,आर्यन खान ने 5 रन बनाये। चार बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला।
दीपक कुमार ने 2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट, सिद्धार्थ ने 5 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट, दिग्विजय कुमार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, अतुल कुमार ने 5 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
113 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 21.2 ओवरों में चार विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विशाल कुमार ने नाबाद 41 रन, दीपक ने 22 रन, रितु कुमार ने 16 रन,एस साक्षी ने 14 रन बनाये। विकल्प ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, भरत कुमार ने 5 ओवर में 17 रन 1 विकेट, आदित्य कुमार ने 2 ओवर 10 रन 1 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच एबी किक्रेट एकेडमी की तरफ से शानदार ऑल राउनडर प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर 2 रन देकर 3 विकेट एवं 27 गेंद पर 22 रन लेने वाले दीपक कुमार को संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने पुरस्कृत किया।