Wednesday, January 21, 2026
Home Slider दरभंगा में बिहार SGFI Girls Handball प्रतियोगिता का शानदार आगाज

दरभंगा में बिहार SGFI Girls Handball प्रतियोगिता का शानदार आगाज

by Khel Dhaba
0 comment
सुरेंद्र नारायण सिंह

दरभंगा, 23 सितंबर। खेल विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में स्थानीय बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस -13 के प्रांगण में बिहार राज्य विद्यालय बालिका हैंडबॉल (अंडर-14,17 ,19 ) प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी, डीपीओ नवीन ठाकुर, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल, मोहन शाह प्रधानाध्यापक एवं संजीत शांडिल संगठन प्रभारी संस्कार भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सबों का स्वागत जिला के खेल पदाधिकारी परिमल ने किया।

जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने मंत्री हरि सहनी सहित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। बिहार के विभिन्न जिलों से आए सभी खिलाड़ियों के हाथ में उनके जिला का बैनर मार्च पास्ट के समय मंच से गुजरता हुआ गौरव की अनुभूति प्रदान कर रहा था । इस अवसर पर गांधी शिक्षण संस्थान की बालिकाओं ने स्वागत गान एवं आरंभ है प्रचंड है नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

मुख्य अतिथि ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से प्रतिनियुक्त बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु तकनीकी पदाधिकारी में संतोष कुमार शर्मा राष्ट्रीय निर्णायक एवं राजकीय शिक्षक सम्मान 2024 प्राप्त, लकी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), विजय कुमार (राष्ट्रीय निर्णायक) पटना, सपना कुमारी (राष्ट्रीय निर्णायक नवादा), आशीष कुमार (राज्य स्तरीय निर्णायक दरभंगा), हरिओम कुमार (सारण), आलोक कुमार (पटना), अमन कुमार (नवादा), सुग्रीव कुमार (भोजपुर) एवं मुकेश कुमार (राष्ट्रीय खिलाड़ी दरभंगा) को सम्मानित किया।

वहीं विशिष्ट सहयोग के लिए हरि मोहन चौधरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के दल प्रभारी यशपाल कुमार एवं कविता कुमारी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

शिक्षिका के रूप में इस प्रतियोगिता में अपनी भव्य उपस्थिति एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर रहे शिक्षिका रश्मि दास को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

सुंदर उद्घोषणा के लिए कार्यक्रम के उद्घोषक रविंद्र कुमार सिंह को भी माननीय मंत्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के आरंभ में जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने खिलाड़ियों के जीवन, उनके आचार, विचार,व्यवहार एवं राष्ट्र के लिए जीने के तरीके का वर्णन करते हुए खेल से प्रसिद्धि एवं ऊंचाई को संस्कार मय बनाने का मार्गदर्शन किया।

उन्होंने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीपीओ स्थापना नवीन कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों को नित्य खेल की साधना करने का आह्वान किया। जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बिहार के लिए मेडल प्राप्त करना तक तो ठीक है परंतु राष्ट्रीय क्षितिज पर अपने जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।

अपने प्रमुख संबोधन में मुख्य अतिथि मंत्री बिहार सरकार हरि सहनी ने नारी को नारायणी बताते हुए परिवार से लेकर राष्ट्र की रक्षा में सर्वस्व बलिदान करने वाले यहां उपस्थित खिलाड़ी के माता-पिता, उनके गुरु जिन्होंने उनको खेल के लिए प्रेरित किया सबको नमन करते हुए अपने देश के लिए खेलने का गौरव प्राप्त हो इतनी कठिन तपस्या करने का उन्होंने आह्वान किया। इन खिलाड़ियों के खेल हेतु दो ग्राउंड बनाए गए हैं और वहां दूधिया प्रकाश में खेल की प्रतियोगिताएं संचालित होगी।

उन्होंने प्रांगण और अवसान स्थल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हृदय से कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ,डीएसपी दिलीप झा के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता सुबह, शाम तथा शेष मैच रात्रि में आयोजित किए जाने से खिलाड़ियों के अंदर उत्साह बढ़ता चला गया। भीषण गर्मी में यथासंभव व्यवस्था कर रहे जिला हैंडबॉल संघ दरभंगा के खिलाड़ियों का योगदान अमूल्य है। शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा संपूर्ण समर्पण के साथ खिलाड़ियों की चिंता में उनका लगा होना खिलाड़ियों के भीतर उत्साह बढ़ा रहा है, वहीं ग्राउंड की संपूर्ण व्यवस्था देखने वाले शिक्षकों एवं हैंडबॉल के खिलाड़ियों की टोली मानो एक प्रशिक्षण अभ्यास की तरह इस तपती धूप में भी अपना सर्वस्व कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी आयु वर्ग में उपस्थित खिलाड़ियों की संख्या एवं भारत माता की जय के नारे से यह छावनी खेल मय हो गया है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights