आईपीएल (16 साल, शुरुआत 2008 में) की उम्र से कम आयु वर्ग का खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आयेगा। यह कीर्तिमान स्थापित किया है बिहार के वैभव सूर्यवंशी। बिहार के समस्तीपुर जिला के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की कीमत पर खरीदा है। वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख था और अब वो पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
वैभव के लिए दिल्ली कैपिटल्स ऑक्शन में राजस्थान से भिड़ गई, लेकिन बाजी राजस्थान ने मार ली। वैभव पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई, लेकिन दिल्ली ने आखिरी बोली 1 करोड़ रुपए तक की लगाई। राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
समस्तीपुर के ताजपुर में 27 मार्च 2011 को संजीव और आरती के घर में पैदा हुए वैभव सूर्यवंशी शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान ने आकर्षित किया है। पिछले वर्ष वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्होंने बिहार की ओर से खेलते हुए केवल पांच पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक समेत कुल 392 रन बनाये थे, जिसके आधार पर उनका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ था।
पिछले वर्ष अंडर-19 भारत ए टीम में हुआ था सेलेक्शन
इसके बाद उनको भारतीय बी टीम में शामिल किया गया, जिसका सामना इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत ए की अंडर-19 टीमों से हुआ। नवम्बर 2023 में इस चतुष्कोणीय प्रतियोगिता में वैभव ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमशः 53 और 75 रन की पारी खेली थी। बाद की चार पारियों में उनके बल्ले से केवल 49 रन निकले। दक्षिण अफ्रीका में इस साल के शुरू में हुए अंडर-19 विश्व कप के लिए चयनित होने से बस कुछ ही फासले से वह चूक गये थे।
Vaibhav Suryavanshi, all of 13 years old, entering the IPL!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024pic.twitter.com/ffkH73LUeG
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक बना किया था कीर्तिमान स्थापित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया है। ओपनर बल्लेबाज सूर्यवंशी ने सिर्फ 58 गेंद में शतक ठोककर रिकॉर्ड बना दिया। सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है। वैभव सिर्फ दो गेंद से मोइन अली के रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वैभव ने 13 साल 188 दिन में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं नजमुल हसन शंटो 14 साल की उम्र में यह कारनामा किया था।
रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के बाद आये सुर्खियों में
जनवरी 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट-क्लास कैरियर का डेब्यू किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। इसके बाद पूरे विश्व क्रिकेट जगत में सुर्खियों में आ गए। वैभव सूर्यवंशी 1986 के बाद भारत के सबसे कम उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे और बिहार की रणजी ट्रॉफी टीम के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी।
अभी अंडर-19 एशिया कप खेलने जा रहे हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी भी यूएई में होने वाले आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में का हिस्सा हैं। यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से खेला जायेगा। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने आदर्श ब्रायन लारा की तरह बड़े सपने देखता है।