Friday, January 23, 2026
Home बिहारअन्य बिहार स्टेट सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन : पराग, आसिफ, पीयूष व इशांत अंतिम चार में

बिहार स्टेट सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन : पराग, आसिफ, पीयूष व इशांत अंतिम चार में

by Khel Dhaba
0 comment

शुक्रवार को सहरसा के कारू खिरहर इंडोर स्टेडियम में ली निंग बिहार स्टेट सब जूनियर अंडर-13 व 15 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 के दूसरे दिन अंडर-15 आयु वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पराग सिंह, आसिफ अली, पीयूष पहेपुरी व इशांत राज ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।

बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सहरसा जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में बालक अंडर-13 आयु वर्ग में अशादुल्ला ने अरिंदम यादव को 21-10, 21-5 से, अंकित कुमार ने अयान अली को 21-9, 21-18 से, प्रांजलवीर ने आयुष को 21-11, 21-5 से, रितिक आनंद ने श्रेयांश राज को 21-16, 21-18 से, अंश राज ने अमृत राज को 21-12, 21-9 से, मृणाल सिंह ने प्रतीक कुमार सिंह को 21-14, 21-6, कृष्णा कुमार ने सदान अहमद को 21-6, 21-14 से हराया। वहीं अंडर-13 की बालिका वर्ग के मुकाबले में काव्या कश्यप ने अंकुश कुमार को 21-3, 21-5 से, जयंती सिंह ने आकांक्षा कुमारी को 21-3, 21-4 से, अनिका सिंह ने दिव्या शिखा को 21-7 से, 21-4 से, जैनब अंसारी ने संस्कृति को 21-19, 22-24, 21-16 से, तनवी आर्या ने नेहा कुमारी को 21-12 से, आराध्या पीहू ने सोनाक्षी कुमारी को 21-10, 21-10 से हराया।

आज खेले गए बालक अंडर-15 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पराग सिंह ने काव्या कश्यप को 17-21, 22-20, 21-11, आसिफ अली ने हर्षिद राज ने 20-22, 21-13, 21-19 से, पीयूष पहेपुरी ने अभिनय चंद्रा को 15-21, 21-13, 22-20 से और इशांत राज ने अर्पित राज को 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह सुनिश्चित किया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights