रांची। झारखंड राज्य टेबुल टेनिस संघ की विशेष आम सभा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। आज की बैठक में सत्र 23 – 24 के लिए वार्षिक कैलेंडर पर प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें एक मेजर रेंकिंग प्रतियोगिता जमशेदपुर मे दूसरा साहिबगंज में तथा राज्य टेबुल टेनिस प्रतियोगिता धनबाद में कराने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही वार्षिक बजट भी सचिव समरजीत सिंह ने प्रस्तुत किया, जिसमें आंशिक संशोधन के उपरांत पारित कर लया गया। इसके अलावा समर कोचिंग कैम्प , राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक मे वेटरन टेबल टेनिस संचालन सह संयोजन समिति का गठन किया गया जिसकी जिम्मेवारी सुदीप्तो मुखर्जी ,महाजन जी , राकेश कुमार मिश्र , उज्जल कुमार चटर्जी , भैया मुरारी को दिया गया । इसके अलावा बिभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन समिति का भी गठन किया गया।
उक्त बैठक मे धनबाद से महाजन जी, रामगढ़ से राकेश कुमार मिश्र , गढवा से कमलेश कुमार दुबे , दुमका से के. एन. सिंह , हजारीबाग से भैया मुरारी , खूंटी से पीटर मुन्डू, राँची से एम. भी. पार्थसारथी एवं सुदीप्तो मुखर्जी , पलामू से नवनीत सुन्दरम ,जमशेदपुर से उज्जल कुमार चटर्जी , संजेश मोहन ठाकुर ,जय कुमार सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन संघ के सचिव श्री समरजीत सिंह ने किया एवं सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ने किया।इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में धन्यवाद से श्री कृपा शंकर , साहेबगंज से जय कृष्ण शर्मा तथा झारखंड ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक के रूप में श्री सुरेश कुमार भी उपस्थित थे।