बेगूसराय ने सहरसा को एकतरफा मुकाबले में 266 रनों से पराजित किया
उपकप्तान जयंत ने शानदार नाबाद शतक लगाया और वही कप्तान पृथ्वी ने शानदार 91 रनों की पारी खेली।
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के उद्घाटन मुकाबले में बेगूसराय ने सहरसा को 266 रन के विशाल अंतर से हराया। बेगूसराय के कप्तान पृथ्वी राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। जयंत गौतम के नाबाद शतक एवं कप्तान पृथ्वीराज की 91 रन, पुष्पम राजू के 52 रन, लेखा उल्ल्लाह के 30 रन की बदौलत छह विकेट के नुक़सान पे 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सहरसा की तरफ से अनिकेत, दानिश ख़ान एवं आयुष कुमार सिंह ने दो-दो विकेट लिया।
जवाब में उतरी सहरसा की टीम 34 ओवर में 79 बनाकर ऑल आउट हो गई। दानिश ख़ान के 25 एवं अमन ख़ान ने 14 रन बनाये। बेगूसराय की तरफ से पृथ्वी राज चार, आयुष पासवान ने तीन और अवनिश पोद्दार ने दो विकेट लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में बरौनी तेलशोधक मज़दूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नवोदित क्रिकेटर को उभरने का मौक़ा मिलेगा जो भारत के भविष्य हैं।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमिटी के चेयरमेन मृत्युंजय कुमार वीरेश, शाहिद अख़्तर,जितेन्द्र कुमार ,विवेक कुमार ,बेगूसराय टीम के कोच मुरारी कुमार मौजूद थे। अंपायर के रूप में मोतिहारी के वेद प्रकाश एवं मधुबनी के अमित रंजन थे। मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोरर का जिम्मा राम कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरिंग का जीतू कुमार कर थे। सेंट्रल जोन के कॉर्डिनेटर ललन लालित्य ने मैच में हरफ़नमौला प्रदर्शन करने के लिए पृथ्वीराज को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। कल का मैच मुज़फ़्फ़रपुर एवं सहरसा के बीच खेला जायेगा।