पटना। 13 वर्षीय लेग स्पिनर रौशन कुमार ( 27 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने द्वितीय नन्हक महतो इनामी स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की। एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने हैप्पी हाईस्कूल को 65 रन से पराजित किया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाये। जवाब में हैप्पी हाईस्कूल की टीम 21.1 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रौशन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशल कुमार दीपक ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एक्सीड इंडिया हाईस्कूल : 24 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट प्रियांशु सिंह 33,अनुराग कौशल 23, अभिषेक 22, रौशन 19,अतिरिक्त 51, ओम प्रकाश 3/31, दिव्या केशव 2/33, सुमित 1/30, आर्यन मेहता 1/42, रन आउट-3
हैप्पी हाईस्कूल : 21.1 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट स्वप्निल सिन्हा 29,ओमप्रकाश 22, दुष्यंत 16, पीयूष सोनी 11, अतिरिक्त 16,रौशन 5/27, अनुराग 1/0, हर्ष 1/29,संचित 1/22, रन आउट-2