17 C
Patna
Monday, December 16, 2024

एमपी वर्मा इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट : एमपी वर्मा इलेवन फाइनल में

पटना। पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे अखिल भारतीय एमपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जमशेदपुर की टीम का मुकाबला एमपी वर्मा इलेवन से होगा। फाइनल मुकाबला 21 अप्रैल को खेला जायेगा।

बुधवार को खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में एमपी वर्मा इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में शेष बिहार इलेवन को 35 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर लखन राजा ने एमपी वर्मा एकादश के लिए बल्लेबाजी चुना। शुरुआत में ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद यशस्वी रिषभ ने 52 गेंद में 52 रन (सात चौके) तथा अपूर्वा आनंद के 30 गेंदों में बहुमूल्य 41 रन, आकाश परमार 41 गेंद में चार चौके की मदद से 29 रन, यश प्रताप के 22 रन तथा संचित गुप्ता के नाबाद 22 रन की मदद से 209 रन ऑल आउट होकर बनाये।

शेष बिहार की टीम संचित गुप्ता 30 रन पर 5 विकेट तथा अमित कुमार के 27 रन पर 2 विकेट, प्रशांत सिंह के तेज गेंदबाजी से 27 रन पर 2 विकेट के आगे पूरी टीम 174 रन बनाकर आउट हो गई। केवल एक बार शेष बिहार के सत्यानंद 1 छक्के सात चौके की मदद से खूबसूरत 60 रन 55 गेंद खेलकर बनाए। अनूप उजाला ने तीन चौकों की मदद से 26 गेंद खेलकर 34 रन बनाए। चंदन यादव ने 46 गेंद खेलकर चार चौके 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। बिहार एमपी वर्मा की ओर से बनाए गए 209 रन में शेष बिहार की ओर से अभिषेक ने अच्छी तेज गेंदबाजी कर 35 रन खर्च कर चार विकेट लिए। अरुण यादव ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए। आज के मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से संचित गुप्ता और अमित कुमार दोनों बाएं हाथ के इस स्पिनर को आयोजन समिति के ओर से नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता क्रिकेट टीम शेष बिहार के कप्तान अभिषेक को नगद ₹5000 का पुरस्कार तथा एमपी वर्मा के कप्तान लखन राजा को नगद 10000 का पुरस्कार स्पंदन क्लब बंगाल के कोच गोपाल मंडल के द्वारा दिया गया।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने के लिए स्व.लाला अमरनाथ के सुपुत्र पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र अमरनाथ तथा प्रथम एशिया कप के विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो सुरेंद्र खन्ना मैदान में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights