समस्तीपुर। रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में सातवां मैच समस्तीपुर बनाम खगड़िया के बीच खेला गया। समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जो सही साबित करते हुए। उनके बॉलरों ने खगड़िया के सभी खिलाड़ियों को 39 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट कर दिया। अजीत कुमार ने 40, राजन कुमार ने 14 बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने। समस्तीपुर की ओर से सुमन कुमार मिश्रा ने 3 विकेट, हामिद अंसारी ने तीन और सुमन कुमार ने 3 विकेट लिया। समस्तीपुर की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान मोहम्मद आलम और वैभव सूर्यवंशी ने तेज रन बनाते हुए 11.3 ओवर में लक्षय प्राप्त कर दिया और समस्तीपुर ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। कप्तान आलम ने 22 गेंद में 28 रन जबकि वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 46 गेंद में 90 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच वैभव सूर्यवंशी रहे।
1