जहानाबाद। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जहानाबाद जिला क्रिकेट की टीम की घोषणा रिषभ रंजन की कप्तानी में कर दी गई है। जूनियर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन रितेश रंजन ने बताया कि खिलाड़ियों का सेलेक्शन उनके लीग मैचों में उनके प्रदर्शन और ट्रायल के माध्यम से की गई है। सारे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन ऑनलाइन स्कोरिंग एप पर चेक कर सकते हैं। जहानाबाद का पहला मैच नवादा में 14 अप्रैल को नालंदा के खिलाफ खेला जायेगा। इस मौके जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कासिफ रजा काकवी, सचिव कंचन कुमार और कोषाध्यक्ष सबिन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनोद कुमार सिंह ने टीम में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
टीम इस प्रकार है
रिषभ रंजन, सौरभ कुमार, शुभम समदर्शी, ऋषि शर्मा, सन्नी कुमार गिरि, आयुष नंदन, पंकज कुमार, पीयूष नंदन, सोनू यादव, गौरव कुमार, मोनू राज चौहान, रितविक यादव, दीपू कुमार, सोनू कुमार, कुमार शुभम, अंकित यशराज, फजल जावेद, अंकित कुमार, आकाश कुमार, रुद्रा कुमार, आयुष पटेल, सौरभ अंबष्ट, शिवम कुमार, विराट सिंह, सुधांशु रंजन।