पटना। हिमांशु सिंह (104 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जीसस एंड मैरी एकेडमी, हाजीगंज ने एक्सीड इंडिया हाई स्कूल को 4 विकेट से व कैम्व्रिज पब्लिक स्कूल ने पंकज (10/3) की की धातक गेंदबाजी की बदौलत देव पब्लिक स्कूल को 7 विकेट से पराजित कर 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीज ऊर्जा स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता में जीसस एंड मैरी एकेडमी के हिमांशु सिंह जिन्हांने 104 रनों की पारी खेली को सुखदेव क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी प्लेयर अनंत प्रकाश, अशोक कुमार व नीरज सिन्हा ने संयुक्त रूप से जबकि कैम्व्रिज पब्लिक स्कूल के पंकज कुमार जिन्होंने 10 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए को बिहार प्लेयर्स संघ के अध्यझ मृत्युंजत तिवारी व सुखदेव क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी प्लेयर निखिलेश रंजन ने संयुक्त रूप से कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर
देव पब्लिक स्कूल : 94/10 (24.4 ओवर), उत्तम कुमार 40 (3 चौका), गौरव कमार 17, 2 चौका, पंकज 10/3, आदर्श कुमार 10/2, आयुष 12/2
कैम्व्रिज पब्लिक स्कूल : 98/3 (20 ओवर), आदित्य कुमार 30, दिपेश गुप्ता नाबाद 30,
एक्सीड इंडिया हाई स्कूल : 164/10 (21ओवर) सूरज कुमार 62, एस प्रताप 31, विशाल 31, रूद्र प्रताप 26/4, अभिजीत 43/4, गौरव शुक्ला 16/2 जीसस एंड मैरी एकेडमी : 165/6 (24.2 ओवर) हिमाशु 104, तनवीर हसन 15, अमीश कुमार 11, यश प्रताप 19/2 सुरज कुमार 20/2
क्वाटर फाइनल
7.30 बजे : एचआरडीटी पब्लिक स्कूल बनााम एसडीवी पब्लिक स्कूल
11.30 बजे : संत पाल इंटरनेशनल बनाम विन एकेडमी