पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले खेले जा रहे बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अरवल के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पटना टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी संयोजक राजेश कुमार ने दी। पाटलिपुत्र में अरवल बनाम पटना मुकाबला आगामी 27 फरवरी को खेला जायेगा।
टीम इस प्रकार है
आकाश राज (कप्तान), विश्वनाथ, बाबुल कुमार, मलय राज, शशीम राठौर, विवेक कुमार, श्लोक कुमार, अमन आनंद, अभिजीत साकेत, आशीष कुमार,राजीव कुमार, सूरज कश्यप, अमन राज, कुमार रजनीश, विराट पांडेय, अभिनव सिंह। कोच-अजय तिवारी,फीजियो-हेमेंदु सिंह।