बेगूसराय। बरौनी क्रिकेट क्लब को 67 रन से हरा मटिहानी क्रिकेट क्लब बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया।
बेगूसराय जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर सोमवार को सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल मुकाबला बरौनी ग्रामीण क्रिकेट क्लब और मटिहानी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मटिहानी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
मटिहानी क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिनव गौतम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाये वहीं अनीश ने 55 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाने में सफल रही। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से अनरुल सरावजीत ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से गुड्डू ने सर्वाधिक 81 रन बनाये जिसकी बदौलत बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 29.2 ओवर में 190 रन पर ही सिमट गई। मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से अभिनव गौतम ने 4 विकेट व आदर्श और आनंद ने 2-2 विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच अभिनव को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन के द्वारा दिया गया गया। मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क, कन्हैया, रणवीर आदि उपस्थित रहे।