30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल का शानदार आगाज, सिंह इलेवन व सिटी एथलेटिक क्लब विजयी

पटना, 18 फरवरी। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में शनिवार से शुरू 5वें सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में सिंह इलेवन और सिटी एथलेटिक क्लब ने जीत के साथ शुरुआत की। सिंह इलेवन ने पेनाल्टी शूटआउट में अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी को 5-3 और सिटी एथलेटिक क्लब ने दानापुर रेलवे को 1-0 से पराजित किया।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन इनर्जी योगा के प्रोपराइटर विद्याभूषण सिंह, बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसास सिंह, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, राज मिल्क के प्रोपराइटर सत्येंद्र कुमार, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार, पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद, बिहार फुटबॉल संघ के सहायक सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव,कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत पटना फुटबॉल संघ के सचिव मोनज कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक रविशंकर कुमार, वरीय फुटबॉलर नौशाद आलम, प्रशांत कुमार ने बुके देकर किया। सबों का धन्यवाद व्यक्त बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने किया।

इस मौके पर कोच संतोष कुमार, बिहार फुटबॉल के एचआरओ सत्येंद्र कुमार, कोच नंद किशोर प्रसाद, प्रभु दयाल, प्रमोद आर्या, राकेश कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, सुनील कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पहले मैच में सिंह इलेवन ने अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया। खेल के 31वें मिनट में अल्फा एकेडमी के रिषभ ने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। खेल के 90 वें मिनट में सरजू कुमार ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुख्य निर्णायक शशि कुमार सुमन ने निर्णय के लिए पेनाल्टी का सहारा लिया जिसमें सिंह इलेवन की टीम 5-3 से विजयी हुई। इस मैच में सहायक रेफरी मिथिलेश कुमार और शुभम शर्मा थे जबकि चौथे रेफरी अरुण हासंदा थे।

दूसरे मैच में सिटी एथलेटिक क्लब ने दानापुर रेल को 1-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से सूरज कुमार ने 59वें मिनट में गोल दागा।

टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक रविशंकर कुमार ने बताया कि रविवार को कोई मुकाबला नहीं खेला जायेगा। सोमवार को सिविल ऑडिट बनाम पीएसएफए (पहला मैच 12 बजे दोपहर) और राज मिल्क एफसी बनाम इंपीरियल एसी (दो बजे) मैच खेला जायेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights