पटना। स्थानीय वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड, पटना में खेली जा रही पटना डिस्ट्रिक्ट जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को विद्यार्थी ए सी ने वैशाली सी सी को 69 रनों से हराया। इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्यार्थी ए सी ने 28 ओवर में 233 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली सी सी की टीम 28 ओवर में मात्र 163 रन ही बना सकी। विजेता टीम के सोनू कुमार को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
विद्यार्थी ए सी- 232/8 (28.0 ओवर में), राहुल 67, कृष्णा 28, राधे 22, सनी 3/25, अमृत 2/38,
वैशाली सीसी: 163/8 (28.0 ओवर में), अर्सलान 28, शौर्य 23, सार्थक 23, सोनू कुमार 4/33, रत्नेश 2/23
मंगलवार 14 फरवरी का मैच एलबीएस सी सी बनाम करबिगहईया सीसी सुबह 9:00 बजे से वेटरनरी ग्राउंड में खेला जाएगा।