पटना। सत्यम (5 विकेट) और सूरज कश्यप (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वाईएमसीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ईआरसीसी को 8 विकेट से पराजित किया।
पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस ईआरसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये। जवाब में वाईएमसीसी ने 23.4 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत खेले गए इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाईएमसीसी के सत्यम बने।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट विनय कुमार 24,आदित्य चौहान 49,गुली 14,अतिरिक्त 16 सूरज कश्यप 4/41,सत्यम 5/25,मो याकूब 1/8
वाईएमसीसी : 23.4 ओवर में दो विकेट पर 121 रन, अमित 15,आशीष 31, राम कुमार नाबाद 28,विराट पांडेय नाबाद 27, अतिरिक्त 20, शुभम दूबे 2/21


