रांची। नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज अरुणोदय सीए की टीम ने मोराबादी सीसी को 10 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। अरुणोदय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 5 विकेट पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें राहुल ने 53 और राजीव ने 19 रन बनाए। मुकेश को तीन विकेट मिले। जवाब में मोराबादी की टीम 27.3 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें मोहम्मद याजानी ने 42 और दीपक ने 19 रन का पारी खेली। विक्रम को तीन, विवेका और राजा को दो-दो विकेट मिले।
जस्टिस येलो ने आर एस ए ब्लू को हराया
रांची। प्रभात तारा मैदान में खेले जा रहे हैं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन लीग क्रिकेट के तहत आज जस्टिस येलो की टीम ने आर एस ए ब्लू को 3 विकेट से पराजित किया। आर एस ए ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में जस्टिस की टीम ने 33 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाकर मैच को जीत लिया। विजेता टीम की ओर से सिद्धांत ने 50 और आनंद ने 43 रनों का योगदान किया। महीप, रजनीश और बॉबी को दो-दो विकेट मिले। इससे पूर्व आर एस ए की टीम की ओर से महीप ने 59 रन बनाए जबकि बॉबी ने 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन उनका शतक बेकार साबित हुआ अमन और आनंद को दो-दो विकेट मिले।