17 C
Patna
Monday, December 16, 2024

पटना जिला दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन, पटना द्वारा शुक्रवार से पांच दिसवसीय (27 से 31 जनवरी 2023) पटना जिला स्तरीय ‘दक्ष’ विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।

प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण (भा0पु0से0), अर्जुन एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जी0 ई0 श्रीधरन, जिला परिषद् पटना की अध्यक्षा श्रीमती कुमारी स्तुति एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव पंकज राज (भा0पु0से0) ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर एवं गुब्बारा उड़ा कर किया। सभी अतिथियों का स्वाग्त जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ओम प्रकाश ने हरित पुष्पगुच्छ तथा मोमेन्टो प्रदान कर किया।

उद्घाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की बैंड टीम की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। अनेकता में एकता के बुलंद सिद्धांत को सभी प्रतिभागी ने उद्घाटन समारोह में चरितार्थ किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना श्री अमित कुमार, ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में खेल भावना, अनुशासन तथा नियमों का पालन करते हुए भाग लेने की शपथ दिलायी।

27 से 31 जनवरी 2023 तक आायेजित इस प्रतियोगिता में पटना जिला के सभी 23 प्रखंडों से अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ग में चयनित लगभग 3,500 बालक-बालिका भाग ले रहे है। पाँच दिवसीय इस प्रतिोगिता में कुल 27 खेलो का आयोजन शहर के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, किलकारी, बिहार बाल भवन, रा0क0उ0मा0वि0 शास्त्रीनगर, सचिवालय स्पोट्र्स फाउन्डेशन तथा मोइनुल हक स्टेडियम राजेन्द्रनगर में किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ कड़ी परिश्रम करते हुए खेल में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
वही जिला परिषद् पटना की अध्यक्षा श्रीमती कुमारी स्तुति ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कुदोगे तो भी बनोगे नबाब के माध्यम से खेल में अच्छी प्रर्दशन कर राज्य एवं देश का नाम रौशन करने हेतु संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि श्री जी0 ई0 श्रीधरन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में खेल के क्षेत्र में काफी प्रतिभा है और जल्द ही यहाँ के खिलाड़ी प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रौशन करेंगे। मैं भी बिहार के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में जुट गया हूँ और आप सबो का उत्साह और मेहनत जल्द ही रंग दिखायेंगा।

इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों के सचिव एवं अध्यक्ष, तकनीकी पदाधिकारी, एवं अन्य, उपस्थित रहें।
आज सम्पन्न हुए विभिन्न खेलो के परिणाम इस प्रकार हैः-
एथलेटिक्स-

अंडर 19 बालिका 800मी0-
प्राची कुमारी, प्रखंड दानापुर – प्रथम, सुस्मिता कुमारी प्रखंड बाढ़ -द्वितीय
अंडर 17 बालक 800मी0-
संजीत कुमार, प्रखंड पटना सदर -प्रथम, सुभाष कुमार, प्रखंड पटना सदर -द्वितीय, संजय कु0 राज प्रखंड बाढ़ -तृतीय
अंडर 19 बालक 800मी0-
अभिनव शर्मा- प्रख्ंाड दानापुर-प्रथम, सुरज कुमार प्रखंड धनरूआ, प्रवीन कुमार प्रख्ंाड बाढ़-तृतीय
अंडर 14 बालिका 600मी0-
सपना कुमारी प्रखंड बाढ़- प्रथम, अर्चीता कुमारी प्रखंड दानापुर-द्वितीय रेशम कुमारी, प्रखंड नौबतपुर तृतीय
अंडर 14 बालक 600मी0-
लक्ष्मण कुमार प्रखंड पुनपुऩ- प्रथम, प्रदीप कुमार प्रखंड नौबतपुर-द्वितीय वैभव राज, प्रखंड दानापुर तृतीय
अंडर 19 बालिका 100मी0-
सुकृति कुमारी प्रखंड दानापुर- प्रथम, श्रृष्टि कुमारी प्रखंड दानापुर-द्वितीय प्रिया कुमारी, प्रखंड मसौढ़ी तृतीय
अंडर 17 बालिका 800मी0-
लक्ष्मी कुमारी प्रखंड दानापुर-प्रथम शालु कुमारी प्रखंड बाढ़-द्वितीय साक्षी कुमारी, प्रखंड विक्रम तृतीय
अंडर 19 बालक 100मी0-
विष्णु कुमार प्रखंड पटना सदर- प्रथम, अमन कुमार प्रखंड पटना सदर -द्वितीय नितीश कुमार, प्रखंड पटना सदर तृतीय
अंडर 14 बालक उच्ची कूद-
प्रतिक राज प्रखंड बाढ़- प्रथम, मिथलेश कुमार प्रखंड मनेर -द्वितीय समीर यादव प्रखंड पटना सदर तृतीय
अंडर 17 बालक उच्ची कूद-
अमित कुमार प्रखंड ब्खतीयारपुर- प्रथम, कल्याण कुमार प्रखंड सम्पतचक -द्वितीय गुंजन कुमार प्रखंड पटना सदर तृतीय
अंडर 19 बालक उच्ची कूद-
इरफान आलम प्रखंड नौबतपुर- प्रथम, रवि कुमार प्रखंड खुशरूपुर -द्वितीय सोनु कुमार प्रखंड खुशरूपुर तृतीय
खो-खो
अंडर 14 बालिका वर्ग का मैच बाढ़ ने बिहटा को 05 अंक से, पालीगंज ने मनेर को 02 अंक से, संपतचक ने अथमगोला को 01 अंक से, पटना सदर ने दुल्हिन बजार को 08 अंको से हराया
आज का 14 बालिका सेमिफाईनल मैच बाढ ने पालीगंज को 01 अंक से, पटना सदर ने संपतचक को 08 अंकों से हरा कर बाढ़ एवं पटना सदर ने फाइनल में जगह बनाया

ताईक्वाण्डों अंडर 17 बालक
अंडर 55 कि0ग्रा0
शिवतांशु राज प्रखंड पटना सदर – प्रथम
अमन गुप्ता प्रखंड दानापुर- -द्वितीय
अंडर 59 कि0ग्रा0
रिशु राज प्रख्ंाड पटना सदर – प्रथम
अलंकृत कश्यप सम्पतचक प्रखंड -द्वितीय
अंडर 63 कि0ग्रा0 से कम
अभिनव राज सम्पतचक प्रखंड – प्रथम
अंडर 68 कि0ग्रा0
अरिहंत शिव फुलवारी शरीफ – प्रथम
विशाल सिंह पटना सदर -द्वितीय
अंडर 68 कि0ग्रा0 से उपर
अनुराग आनंद प्रखंड पटना सदर – प्रथम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights