बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में बलिया क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया। गुलसन (55 रन और 2 विकेट) को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बलिया क्रिकेट क्लब के कप्तान गुलशन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बलिया क्रिकेट क्लब की तरफ से गुलशन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए। आशीष ने 55 रन का योगदान दिया। बलिया क्रिकेट क्लब की टीम 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 280 रन बनाने में सफल रही। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से भाष्कर कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किया।


जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से अविनाश ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 25.1 ओवर में 10 विकेट पर 88 रन ही बना सकी। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद अजहर अली शाबरी ने 3-3 वहीं रौशन बिट्टू और गुलशन ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच गुलशन को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राज नयन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
- अंतर प्रमंडल टेबुल टेनिस : पटना प्रमंडल का दबदबा कायम

- अंतर प्रमंडल विद्यालय बालिका कबड्डी : पटना प्रमंडल को दोहरा खिताब

- अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट वनडे : चंडीगढ़ के सामने बिहार चिताने गिरा

- अंतर प्रमंडल विद्यालय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता में मुंगेर का दबदबा

- मधेपुरा में विद्यालय अंतर प्रमंडल टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

- मुजफ्फरपुर अंडर-16 क्रिकेट : दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी फिर बनी चैंपियन
