आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार में हाईटेक क्रिकेट क्लब को 92 रनों से हराया।
महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। आतिश ने 30 रन, नंदकिशोर ने नाबाद 30 रन, सूरज श्रीवास्तव ने 27 रन, सौरभ ने 18 रन, राजीव रंजन ने 13 रन और राहुल कुमार ने 17 रनों का योगदान किया।
हाइटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से विनीत कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट, अजय कुमार ने दो विकेट ,सूरज और संस्कार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 101 रन बनाकर आउट हो गई। विनीत ने सर्वाधिक 22 रन, अजय कुमार ने 19 रन, आदित्य ने 13 रन, मुकेश ने 17 रन और कुणाल में 14 रनों का योगदान किया।
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितेश ने 3 विकेट, सूरज ने दो विकेट, दीपू ने दो विकेट, निशांत कुमार ने 2 विकेट और नंदकिशोर ने एक विकेट लिया। इस प्रकार राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने यह मैच 92 रनों से जीत लिया। आज के मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ विजेता टीम के सूरज श्रीवास्तव को दिया गया।
आज के मैच के निर्णायक जिला पैनल के कुणाल पांडे एवं ललित कुमार थे ,स्कोरिंग अमर ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, हाईटेक क्रिकेट क्लब के सचिव, राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव, सीनियर खिलाड़ी आकाश कुमार, विकी, राकेश, अनिश उपस्थित थे।
कल का मैच सीनियर डिवीजन में आरा क्रिकेट एकेडमी बी बनाम बिहिया किकेट एकेडमी ब्लू के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू ) ने दी।