34 C
Patna
Friday, October 18, 2024

Kishanganj Cricket League में रेलवे कॉलोनी क्लब, ठाकुरगंज विजयी

किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज ने आर्यन क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया।

रेलवे कॉलोनी क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्रिकेट क्लब ने 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए। अमर सहनी ने 38 रन व संजीव यादव ने 18 रनों का योगदान दिया। रेलवे कॉलोनी क्लब की ओर से शांतनु ने तीन विकेट एवं किशन ने तीन विकेट हासिल किया।

135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे कॉलोनी क्लब ने 23.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शांतनु ने 47 रन एवं नंदन ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं आर्यन क्लब की ओर से इंतजार ने दो विकेट एवं जसीम ने दो विकेट हासिल किए।

ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट 47 रन बनाने वाले शांतनु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को क्रिकेट प्रेमी पूर्णिया निवासी मोहम्मद कोनेन ने मैन ऑफ द मैच शांतनु को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे गणेश साह एवं राजकुमार डोगरा। स्कोरर थे आसिफ।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights