आरा। भोजपुर जिला के रहने वाले वरुण राज का बिहार रणजी टीम में चयन होने पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। मिजोरम के विरुद्ध 10 तारीख से होने वाले रणजी मैच में वरुण राज का सेलेक्शन किया गया।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सारे पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सारे पदाधिकारियों को साधुवाद दिया है और कहा कि जो विश्वास आप सबों भोजपुर जिला के खिलाड़ी वरुण राज पर दिखाया है उम्मीद है वे खरे उतरेंगे। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ और यहां के सारे खिलाड़ियों ने अपने खिलाड़ी वरुण राज के चयन पर खुशी जाहिर की है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।