Friday, October 31, 2025
Home बिहारक्रिकेट Colonel CK Naidu Trophy Bihar VS Chhattisgarh : मैच देर से शुरू होने का कारण कोहरा या पिच पर डाला गया पानी !

Colonel CK Naidu Trophy Bihar VS Chhattisgarh : मैच देर से शुरू होने का कारण कोहरा या पिच पर डाला गया पानी !

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट

पटना। बिहार क्रिकेट जगत में एक बात नववर्ष 2023 के पहले दिन चर्चा में रही कि आखिर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के तहत रविवार से शुरू छत्तीसगढ़ बनाम बिहार मुकाबले देर से क्यों शुरू हुई। कई तरह की बातें विभिन्न लोगों द्वारा कही जा रही है। हालांकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने अपने न्यूज प्रेस रिलीज में कहा है कि कोहरे के कारण मैच देर से शुरू हुआ। मैच राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होना था।

खेलढाबा ने भी मामले जांच की तो पता चला कि जिस पिच पर मैच होना था उस पर पानी डाल दिया गया था। बिहार क्रिकेट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में कोई व्यक्ति अंदर घुसा। अंदर कोई एक आदमी नहीं आया था। इन सबों की इंट्री थाना के साइड वाले गेट से हुई है। यह वाकया लगभग रात में दो से तीन बजे का है। इन लोगों ने पिच पर पानी ऐसी जगहों पर डाला था कि मैच में व्यवधान उत्पन्न हो। इससे पता चलता है कि पानी डालने वाले जानकार थे।

सुबह में पिच क्यूरेटर से लेकर अन्य लोगों ने जब पिच पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। कवर हटा हुआ था। उसके बाद इन सबों ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में दूसरे पिच को तैयार किया गया और लगभग डेढ़-दो घंटे की देर से मैच शुरू हो पाया।

इधर अपनी जायज मांगों के लिए विरोध जता रहे क्रिकेटरों का कहना है कि कोई भी क्रिकेटर ऐसी हरकत नहीं कर सकता है। हमारा विरोध भ्रष्ट सिस्टम से है खेल से नहीं। जिसने भी यह कार्य किया है वह क्रिकेट का हितैषी नहीं हो सकता है।

 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights