पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट में बिहार ने पहले दिन नौ विकेट पर 159 रन बनाए।
राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छतीसगढ़ के खिलाफ शुरू हुए मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। कुछ कारणों की वजह से मैच देर से शुरु हुआ। बिहार की शुरुआत दो विकेटकीपर बल्लेबाज रितिक राजेश और सरमन निगरोध ने की। इन दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। आज के इस मैच में बिहार के बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिकना मुनासिब नहीं समझा और कुछ न कुछ रन बना कर लौटते चले गए। निचला क्रम तो पूरी तरह फेल रहा और इस तरह बिहार ने पहले दिन के 53 ओवरों के खेल में नौ विकेट पर 159 रन बनाये।
टॉप क्रम के बल्लेबाजों में ओपनर बल्लेबाज रितिक राजेश ने 35, दूसरे ओपनर बल्लेबाज सरमन निग्रोध ने 20 रन,अंकित राज ने 25 रन, कप्तान आकाश राज ने 74 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के की बदौलत 38 रन का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक बाबू ने 20 रन बनाये। निचले क्रम में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
पहले दिन की खेल समाप्ति तक गौरव कुमार नाबाद नाबाद 2 रन व विकास झा नाबाद 4 रन बनाकर विकेट पर बने हुए हैं। छतीसगढ़ के लिए दीपक सिंह व गगनदीप सिंह ने 3-3 और एसके चड्डा ने दो विकेट लिये।
संक्षिप्त स्कोर:
बिहार पहली पारी : 53 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन, रितिक राजेश 35 रन, सरमन निग्रोध 20 रन, अंकित राज 25 रन, आकाश राज 38 रन, अभिषेक बाबू 20 रन, विकेट एसके चड्डा 2/56, दीपक सिंह 3/23, गगनदीप सिंह 3/21.