बेगूसराय। स्थानीय गांधी स्टेडियम में चल रही बेगूसराय प्रीमियर लीग (Begusarai Premier League) में रविवार (18 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में बेगूसराय नाइट राइडर्स ने तेघरा टाइगर को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से पराजित किया। बेगूसराय नाइट राइडर्स के रवि बने मैन ऑफ द मैच बने।
बेगूसराय नाइटराइडर्स के कप्तान सुमित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20वें ओवर में 128 रन पर बेगूसराय नाइट राइडर्स की पूरी टीम सिमट गई। बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से राजा विशाल ने 39 रन, अनिरुद्ध शर्मा ने 31 रन बनाए और वही तेघरा टाइगर की ओर से भज्जी ने 5 विकेट प्राप्त किए और राहुल ने 3 विकेट प्राप्त किए।
तेघरा टाइगर की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वें ओवर में 125 रन पर सिमट गई। तेघरा टाइगर की ओर से रोशन कुमार ने 26 रन, अनिकेत ने 24 रन बनाए। बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से रवि ने 3 विकेट और अजिंक्य ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस मुकाबले में बेगूसराय नाइटराइडर्स ने तेघरा टाइगर को 3 रनों से पराजित किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय नाइट राइडर्स के रवि को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, सचिव कृष्ण कन्हैया कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कक्कू, विवेक कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप, रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे। कल का मुकाबला बलिया ब्लास्टर और तेघरा टाइगर के बीच खेला जाएगा।