Monday, July 21, 2025
Home Uncategorized 4th Junior National Boys Boxing Championship में बिहार के रतन शर्मा जीते

4th Junior National Boys Boxing Championship में बिहार के रतन शर्मा जीते

by Khel Dhaba
0 comment
4th Junior National Boys Boxing Championship

पटना। बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में शनिवार से शुरू 4थी जूनियर नेशनल बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश भर से आये बॉक्सर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

उद्घाटन के दिन अब तक हुए बिहार मुकाबले में बिहार निरंजन कुमार व आयुष राज को हार का सामना करना पड़ा।
46 से 48 किलोग्राम वजन वर्ग में बिहार के आयुष राज को पंजाब के दिलशाद ने 5-0 जबकि निरंजन कुमार को महाराष्ट्र के तनीष बुंदेला ने 50 से 52 किलोग्राम वजन वर्ग में 3-0 से हराया। 48 से 50 किलोग्राम वजन वर्ग में बिहार के तुषार कुमार सिंह भी अपना मुकाबला हार गए हैं।

इन तीन हारों के बीच बिहार के लिए अच्छी खबर आई। 54 से 57 किलोग्राम में बिहार के रतन शर्मा ने पुडुचेकरी के आयुष को 5-0 से पराजित किया।

अबतक हुए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं

44 से 46 किलोग्रा में महाराष्ट्र ने तन्मय ने असम के विलुवान, राजस्थान के सुनील कुमार ने केरल के अभिनंदन, झारखंड के कृष राज ने दमन के करण खिरोद, मणिपुर के मो मुजाहिद ने अरुणाचल के टेची जैकी,तेलंगाना के मोओमेर ने पुडुचेकरी के विनेश प्रसाद, यूपी के रिषि सिंह ने हिमाचल के प्रांजल ठाकुर,एसएससीबी के केशव ने चंडीगढ़ के अभिषेक,बंगाल के बिनीत गुरुंग ने एसपीएसबी के मो अफसार अंसारी, आंध्रप्रदेश के वासुदेव ने गोवा के मनन तिवारी, तमिलनाडु के एम मनिणकांडा विशाल ने मध्यप्रदेश के मयंक लोदा को पराजित किया।

46 से 48 किलोग्राम वजन वर्ग में यूपी के राज ने गोवा के विशाल, बीएससीबी के आर्यन ने दिल्ली के भविष्य वत्स,झारखंड के येशु कुमार दास ने एनडी एके शानममुर्ति, हरियाणा के आलोक ने सिक्किम के मणिराज लोहार,उत्तराखंड के ओम मेहता ने बंगाल के अमन कुमार दास, चंडीगढ़ के कृष पाल ने छत्तीसगढ़ के मनीष कुमार साहू को हराया।

48 से 50 किलोग्राम वजन वर्ग में मिजोरम के मोसेज लालरुआटफा ने एसपीएसबी के रॉकी रजक, तमिलनाडु के बी आकाश ने नागालैंड के विश्वजीत, यूपी के समीर उल हक ने केरल के सैंथी, झारखंड के रोहित राज गुप्ता ने सन्नी, पंजाब के निशांत दालमोत्रा ने हरियाणा के आर्यन, एसएससीबी के आर्यन ने अरुणाचल के टायसन नातुंग,मणिपुर के अमरजीत ने गोवा के लक्ष्मण,उत्तराखंड के धीरज सिंह रावल ने दिल्ली के आदित्य पांडेय, आंध्रप्रदेश के नवनीथ ने पुडुचेरी के संजय को हराया।

50 से 52 किलोग्राम वजन वर्ग में चंडीगढ़ के करमजोत सिंह भट्टी ने तमिलनाडु के ए रघुरमन, उत्तराखंड के रचित सिंह रावत ने निखिल कुमार, मिजोरम ने लालामपुईया ने जे एंड के के साहिल वाली और दिल्ली के सारथी सैनी ने एसपीएसबी के आदित्य नायक को हराया।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights