पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के पास लगता है अपने खिलाड़ियों के बारे में ही सही जानकारी नहीं रहती है। अगर रहती तो एक तरह की गलतियां बार-बार नहीं दोहराई जाती। ताजा मामला सीके नायडू ट्रॉफी (CK Naidu Trophy Camp) के सेलेक्शन ट्रायल सह कैंप को लेकर है।
बीसीए के द्वारा सीके नायडू ट्रॉफी सेलेक्शन ट्रायल सह कैंप के लिए सोमवार को एक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया। इस नोटिफिकेशन के साथ 97 प्लेयरों का एक लिस्ट भी जारी किया है।
CK Naidu Trophy Camp को लेकर खिलाड़ियों में असमंजस, जानें क्या है मामला
बीसीए ने इस नोटिफिकेशन में एक तरफ लिखा है कि वर्ष 2021 के अंडर-25 एकदिवसीय एवं सीके नायडू टूर्नामेंट के सदस्य सीधे मुख्य कैंप में हिस्सा लेंगे। वहीं दूसरी ओर सेलेक्शन ट्रायल के लिए जो 97 प्लेयरों की लिस्ट जारी की गई है उनमें भी इन प्लेयरों का नाम डाल दिया गया। इन 97 प्लेयरों का सेलेक्शन ट्रायल 15 और 16 दिसंबर serial number के अनुसार होना है। ऐसे कोई एक प्लेयर नहीं है, सात-आठ प्लेयर हैं जो पिछले साल अंडर-25 वनडे टीम के सदस्य थे जिसका नाम सेलेक्शन ट्रायल वाले लिस्ट में है।
प्लेयर्स असमंजस में हैं कि हम सीधे कैंप में जाएं या सेलेक्शन ट्रायल के लिए। अब देखना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इस गलती को कितनी जल्दी सुधार पाता है।