पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के इंटरनल मैच में टीम बी ने टीम ए को 46 रन से हराया। शांतनु ने 106 रन की शानदार पारी खेली।
टॉस टीम ए ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम बी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 252 रन बनाये। शांतनु ने 106 रन बनाये। आशुतोष ने 41 और अरुणेश ने 35 रन बनाये। टीम ए की ओर से हैप्पी ने 1, आयुष ने 1 और गुरफान ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में टीम ए की टीम 206 पर ऑल आउट हो गई और इस तरह टीम बी ने यह मैच 46 रन से जीत लिया। टीम ए की ओर से रानू ने 30, रितिक रौशन ने 29 और सौरभ ने 23 रन बनाये।