पटना। आदित्य राज (3 विकेट) और अनूप कुमार (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बिहार ने कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर की पहली पारी को 155 रन पर समेट दिया है। शनिवार से शुरू इस मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये हैं। अनिमेष कुमार 19 और कुमार श्रेय 32 रन बना विकेट पर टिके हैं।
पिछले मैच से इस मैच में तीन बदलाव किये गए। राम सुरेश सूरी, अभिषेक आनंद और मो इजहार को आराम दिया गया है। उनकी जगह उदित, यशराज और प्रियम चौबे को टीम में जगह दी गई है।
अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड ए पर शनिवार (19 नवंबर, 2022) से शुरू इस चार दिवसीय मुकाबले में टॉस बिहार के कप्तान आयुष आनंद ने जीता और मणिपुर को बैटिंग का न्योता दिया। मणिपुर ने कप्तान उलेनई ख्वारियाकप्म के 62 रनों की मदद से अपनी पहली पारी सभी विकेट खोकर 68.5 ओवर में 155 रन बनाये। मणिपुर की ओर से इसके अलावा इमरान खान ने 36 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से आदित्य और अनूप कुमार ने तीन-तीन जबकि अनिकेत ने 2, प्रियम चौबे ने 1 और अनिमेष कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
बिहार ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 19 ओवर में 51 रन बना लिये हैं। अनिमेष कुमार 19 और कुमार श्रेय 62 रन बना कर खेल रहे हैं।
संक्षिप्त स्कोर
मणिपुर पहली पारी : 155 रन पर ऑल आउट (68.5 ओवर) इमरान खान 36 रन, उलनयई ख्वारियाकप्पम 62 रन, मो अकील अहमद 27 रन, कलयान 10 रन, कदमजीत 10 रन, बिहार गेंदबाजी : 2/23, प्रियम चौबे 1/17,आदित्य 3/33, अनूप कुमार 3/54, अनिमेष कुमार 1/16
बिहार पहली पारी : बिना नुकसान के 51 रन (19 ओवर) अनिमेष कुमार 19 रन, कुमार श्रेय 32 रन।