पटना। आगामी 28 नवंबर से दो दिसंबर तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार पोस्टल स्पोट्र्स बोर्ड के तत्वावधान में 26वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी किशन कुमार शर्मा (चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार डाक परिमंडल) ने दी। इस मौके पर टूर्नामेंट का प्रतीक चिह्न भी जारी किया गया।
इस टूर्नामेंट में देश भर की लगभग 18 डाक परिमंडलों की टीमों महिला व पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी रश्मि कुमारी की उपस्थिति ओपनिंग सेरेमनी के दिन और काजल कुमारी की उपस्थिति समापन समारोह के दिन रहेगी।
टूर्नामेंट में व्यक्तिगत, डबल्स और टीम इवेंट की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं को कुल 66 मेडल दिये जायेंगे तथा टीम स्पर्धा के लिए छह ट्रॉफी दी जायेगी जिसके कट आउट को आज रिलीज किया गया।
आज जारी टूर्नामेंट के लोगो में नालंदा विश्वविद्यालय का बैकग्राउंड है। उसमें बने चित्र मधुबनी पेटिंग का है। साथ अमृत महोत्सव का भी लोगो है। इसके पहले वर्ष 2016 में इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार पोस्टल स्पोट्र्स बोर्ड कर चुका है।



