Friday, May 9, 2025
Home बिहारअन्य 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी में बिहार को दस स्वर्ण पदक

22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी में बिहार को दस स्वर्ण पदक

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। गुवाहाटी (असम) में आयोजित 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में बिहार ने 10 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

1. विंग कमांडर शांतनु (श्रेणी S-4) 3 गोल्ड,100 मीटर फ्री स्टाई गोल्ड,100 मीटर बेक स्ट्रॉक गोल्ड,50 मीटर बेक स्ट्रॉक गोल्ड।
2. मोहम्द शम्स आलम सेख (श्रेणी S – 5) 50 मीटर बटर फ्लाई गोल्ड,200 मीटर आई. एम गोल्ड,100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक ब्रॉन्ज
3. मोहित कुमार (श्रेणी S – 9) 3 गोल्ड,50 मीटर फ्री स्टाईल गोल्ड,50 मीटर बटर फ्लाई गोल्ड,200 मीटर आई. एम गोल्ड
4. मृत्युंजय कुमार (श्रेणी S -10) 50 मीटर फ्री स्टाईल गोल्ड,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गोल्ड,100 मीटर फ्री स्टाईल ब्रॉन्ज।
रंजीत राज (दल प्रशिक्षक)

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights