आगामी 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी कोच्चि में हो सकती है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक आईपीएल 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी। इस ग्रैंड लीग की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह से हो सकती है।
आईपीएल के इस नीलामी के लिए सभी फ्रेचाइजियों के पर्स को भी बढ़ाया जा सकता है। दरअसल सभी टीमों के कुल बजट को 90 करोड़ से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किया जा सकता है। आईपीएल के लिए इससे पहले फरवरी महीने में मेगा ऑक्शन की गई थी उस समय सभी टीमों ने मिलाकर कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा था।
आईपीएल 2023 को काफी खास माना जा रहा है। दरअसल, इसकी वजह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। धौनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं पर इस बार यही माना जा रहा है कि धौनी इस बार आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे।
किस टीम के पास कितने पैसे-
पंजाब किंग्स: 3.45 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स: 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 1.55 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स: 95 लाख रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स: 45 लाख रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स: 2.95 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस: 15 लाख रुपये
मुंबई इंडियंस: 10 लाख रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद: 10 लाख रुपये
दिल्ली कैपिटल्स: 10 लाख रुपये