भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को मेंस टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
कोहली ने यह उपलब्धि बांग्लोदश के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के दौरान हासिल किया। उन्होंने टी20 विश्व कप की 23 पारियों में 88.75 की औसत से 1065 रन बनाये हैं। कोहली ने शीर्ष टूर्नामेंट में 13 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि वह 11 बार नाबाद रहे हैं।
कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने कैरियर के 31 टी20 विश्व कप मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाये हैं। क्रिस गेल (965) तीसरे और रोहित शर्मा (904) चौथे स्थान पर हैं।
कोहली टी20 विश्व कप 2022 के चार मैचों में भी तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ पचासा जमाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के साथ 64 रन की पारी खेली।