पटना। आगामी 5 से 14 नवंबर तक राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले स्कूली खेल महाकुंभ Khellozz की शुरुआत फुटबॉल स्पर्धा से होगी।
आयोजक संस्था यूनाइटेड कंट्री यूथस फेडरेशन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पांच नवंबर को केवल उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम होगा। उद्घाटन समारोह दोपहर 11 बजे से शुरू होगा।
इस खेल महाकुंभ के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
फुटबॉल : 6 से 8 नवंबर (तीन दिन)
वॉलीबॉल : 9 से 10 नवंबर (दो दिन)
बास्केटबॉल : 9 से 11 नवंबर (तीन दिन)
कबड्डी : 6 से 8 नवंबर (तीन दिन)
खो-खो : 10 से 12 नवंबर (तीन दिन)
बैडमिंटन : 11 से 12 नवंबर (दो दिन)
टेबुल टेनिस : 11 से 12 नवंबर (दो दिन)
लॉन टेनिस : 7 से 9 नवंबर (तीन दिन)
एथलेटिक्स : 13 से 14 नवंबर (दो दिन)
समापन समारोह : 14 नवंबर
लॉन टेनिस को छोड़ कर बाकी सभी स्पर्धाएं पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित की जायेंगी।
कुल नौ खेलों की स्पर्धाएं होंगी आयोजित
14 नवंबर तक चलने वाले इस स्कूली खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबुल टेनिस और टेनिस और बैडमिंटन खेल का आयोजन किया जायेगा।
एथलेटिक्स में होंगी ये स्पर्धाएं
एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, हाईजंप और लॉग जंप की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।
इन खेलों में केवल अंडर-19 के प्लेयर
फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी और खो-खो में केवल अंडर-19 एज ग्रुप के प्लेयर हिस्सा लेंगे। फुटबॉल और वॉलीबॉल केवल बालक वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी जबकि बास्केटबॉल, कबड्डी और खो-खो में बालक और बालिका दोनों वर्गों की टीमों की प्रतिभागिता होगी।
इन गेमों में अंडर-14 व अंडर-19 दोनों प्लेयरों की सहभागिता
एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस और टेनिस में अंडर-14 और अंडर-19 दोनों एज ग्रुप के बालक व बालिका प्लेयर हिस्सा लेंगे।
कुल 30 स्कूलों की सहभागिता
इस स्पोटर्स फेस्टिवल में 30 स्कूलों की टीमों की प्रविष्टि है, जिसमें पटना के 28 व एक-एक टीमें आरा व रोहतास की है। इन सभी इवेंटस में कुल 2500 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।